गोविन्द पोद्दार / कुशेश्वरस्थान पूर्वी:
सात निश्चय योजना -2 के तहत पंचायतों में लगे नल जल योजना में व्याप्त गड़बड़ी को दूर करने में विफल रहे पीएचडी विभाग के विरोध में शुक्रवार को शिव गंगा घाट पर पूर्वी प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष केवटगामा पंचायत के मुखिया छेदी राय की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना दिया और प्रदर्शन की। धरनार्थियों के मुख्य मांगों में सभी पंचायतों में बंद पड़े नल जल योजना को जल्द चालू कर हर घर जल पहुंचने, नल जल योजना में बकाया बिजली बिल को जमा करने,नल जल योजना के सतत् निगरानी के लिए विभागीय जेई को नियमित उपस्थिति रहने तथा अनुरक्षक के मानदेय का भुगतान करने सहित अन्य शामिल है। धरनार्थियों ने मांगा के समर्थन में रोषपूर्ण नारे लगाए और मांग पत्र बीडीओ को सौंपा। मुखिया संघ के अध्यक्ष श्री राय ने कहा कि जब से इस योजना के देखरेख करने की जिम्मेदारी पंचायत से लेकर पीएचडी विभाग को सौंपा गया है तब से नल जल योजना का संचालन व्यवस्था चरमरा गई है। सभी पंचायतों में नल जल से पानी के आपूर्ति ठप है। एक दो वार्डों में पानी की आपूर्ति हो भी रहा है तो जगह जगह पाइप में लिंकेज रहने से वहां के लोग इसे बंद करना ही बेहतर समझा है। कहा कि नल जल योजना में व्याप्त गड़बड़ी की सूचना विभागीय अधिकारी और अभियंता को दिए जाने के बाद भी कोई देखने तक के लिए नहीं आता है। जिससे एक एक कर सभी नल जल योजना से पानी की आपूर्ति बंद होते जा रहा है। वार्डों में बने मिनी जल मीनार और घरों में लगे नल की टोंटी अब शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। संघ के अध्यक्ष श्री राय कहा कि पीएचडी विभाग के मनमानी से आजिज होकर मुखिया को धरना पर बैठना पड़ा है। इसके बाद भी विभाग के कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ तो संघ भूख-हड़ताल तक करने से बाज नहीं आएंगे। उन्होंने सरकार से नल जल योजना सुधार के लिए पूर्व की भांति पंचायत के अधीन देने की मांग किया। मौके पर मुखिया नवल किशोर राय,मो0 इस्लाम, राजेश कुमार पासवान,ठको सदा, भज्जू महतो, मुखिया प्रतिनिधि कैलाश साह,राम भजन यादव सहित कई अन्य मुखिया उपस्थित थे।