संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया
पलासी थाना परिसर में मंगलवार को सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता बीडीओ आदित्य प्रकाश ने की।
बैठक में पूजा आयोजन, प्रतिमा स्थापना एवं विसर्जन को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।अधिकारियों ने कहा कि पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी।थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने हुड़दंगियों पर सख्त नजर रखने की बात कही।उन्होंने डीजे पर अश्लील गाना बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया।बीडीओ आदित्य प्रकाश ने कहा कि पूजा आपसी भाईचारे के साथ मनाई जाए।उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की।बीडीओ ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन निर्धारित मार्ग से ही किया जाए।किसी भी हाल में मार्ग परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी।जीप सदस्य सब्बीर अहमद ने विसर्जन के दौरान वोलेंटियर तैनात करने का सुझाव दिया।उन्होंने प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही।साथ ही नशीले पदार्थों पर सख्ती से प्रतिबंध लगाने की अपील की।उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान सोशल मीडिया की अफवाहों से बचें।किसी भी संदिग्ध सूचना की तत्काल प्रशासन को जानकारी दें इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस पूरी तरह सतर्क रहेगी।उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।सीओ सुशीलकांत सिंह ने विधि-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
मुखिया प्रतिनिधियों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।बैठक में पूजा समिति सदस्यों से आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया।अधिकारियों ने कहा कि शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि सदानंद यादव मौजूद थे।जीप सदस्य सब्बीर अहमद भी बैठक में शामिल हुए।थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, बीडीओ आदित्य प्रकाश उपस्थित रहे।सीओ सुशीलकांत सिंह, पुअनि इस्लाम उद्दीन मौजूद थे।प्रकाश कुमार झा, अमर नाथ रॉय, मिथुन कुमार भी शामिल हुए। पूर्व प्रमुख सदानंद यादव मुखिया रामप्रसाद चौधरी मोहम्मद रागिब उर्फ बबलू बैठक में उपस्थित थे।पूर्व उप प्रमुख इम्तियाज आलम, भाजपा नेता रामानंद साह मौजूद रहे।सरपंच राजबुल, मोहम्मद आबिद, मोहम्मद रउफ, अरुण कुमार सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल























