कुशेश्वरस्थान।
शारदीय नवरात्र पर शुक्रवार को अष्टमी व नमवी के अहले सुबह से प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिर व पूजा पंडालों में देवी दुर्गा के दर्शन को लेकर मैया के दरबार में भक्तों की भीड़। कुशेश्वरस्थान स्थित मां वैष्णवी पूजा पंडाल, पुरानी दुर्गा मंदिर एवं मां भवानी दुर्गा पूजा पंडालों कि और महिलाओं कि झुंड माँ भगवती कि स्तुति के साथ बढ़ने लगा था. महिलाएं माँ दुर्गा कि खोइछ भरने के लिए सुबह से ही उमड़ी पड़ी थी. वही इस बीच पंडित आचार्य राज नारायण झा ने मां वैष्णवी पूजा पंडाल में माँ दुर्गा के आठमा स्वरूप महागौरी की पूजा अर्चना विधि पूर्वक मुख्य यजमान को करवाया।शारदीय नवरात्र के नौंवी तिथि को मंदिर एवं पूजा पंडालों में मां सिद्धिदात्री की विधिवत पूजा अर्चना कर रात्रि में हवन के साथ पूर्णाहुति का अनुष्ठान पूरा
किया गया।नौवीं पूजा के अवसर पर देर शाम मां वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में महा आरती का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में महिला भक्तों ने भाग लिया।























