- कुशेश्वरस्थान पूर्वी / दरभंगा।
तिलकेश्वर थानाअंतर्गत मध्य विद्यालय सुघराईन के सहायक शिक्षिका निक्की कुमारी की मौत मामले में पुलिस अब हर एक-एक चिजो पर बारीकी से जांच करने में गुटी है आखिर हत्या है या फिर आत्महत्या। निक्की की मौत की जाँच की अब निकाला जयगा सीडीआर,
विद्यालय के अन्य शिक्षक भी जाँच के दायरे में जिससे शिक्षक भी चिंतित?
बता दें कि मध्य विद्यालय सुघराईन के सहायक शिक्षिका निक्की कुमारी के गले में फंदा लगाकर आत्महत्या मामले में सोमवार को तिलकेश्वर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। मृतिका शिक्षिका के भाई गोपालगंज जिला के बंकीखाल गांव निवासी अभिषेक कुमार के दरभंगा में बेता थाना पुलिस को दिए फर्द बयान के आधार पर थाना में यूडी केश दर्ज किया गया है। अभिषेक कुमार ने पुलिस को दिए फर्द बयान में अपनी बहन द्वारा स्वेच्छा से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या करने की बात कही। जिससे इस आत्महत्या मामले में विगत दो दिनों से हो रहे तरह-तरह के बातों पर
फीलहाल विराम लग गया है। इधर आत्महत्या के इस मामले पर तिलकेश्वर थाना अध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया कि मृतिका के भाई के फर्द बयान पर तत्काल यूडी केश दर्ज कर तकनीकी रूप से जांच प्रारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या की बात स्पष्ट हो पाएगा। शिक्षिका के मोबाइल फोन का डिटेल्स निकाल कर देखा जाएगा कि किन किन लोगो से उसकी बात होती थी। पुलिस हर एंगल्स से मामले का जांच कर सच्चाई का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इधर मृतिका के सुसाइड नोट के अक्षर का मिलान करने के लिए उनके द्वारा लिखे गए किसी आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओजेर आलम के मोबाइल पर सोमवार को संपर्क किया तो मोबाइल बंद पाया गया। सहायक जब उसी विद्यालय के सहायक शिक्षक लोकनाथ से सम्पर्क किया तो उन्होंने बिआरसी जाने की बात कहते हुए बाइक पर रहने की बात कही जब पुनः दूसरे शिक्षक से सपर्क किया कि एचएम से बात कराए तो उन्होंने भी बीआरसी जाने की बात कही । अंत मे पुनः लोकनाथ का कॉल आया और एचएम ओजेर आलम से बात कराया तो एचएम ने बीआरसी में रहने की बात कही इससे साफ लगता है कि एक बीआतसी के लिए विद्यालय के एचएम सिहित 3 शिक्षक निकले है कही न कही शिक्षक डर से या फिर कोई और बात को छुपाने के लिए रिपोर्ट से भागते हैं।
आखिर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित चार शिक्षकों के एक साथ गायब रहने से शिक्षण कार्य कैसे चल रहा होगा..? इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है। शिक्षकों द्वारा विद्यालय के कार्यालय में रखा मृतक शिक्षिका के स्वलिखित पुराने कोई आवेदन दिखाने में टालमटोल करना शिक्षक संदेह के घेरे में आ रहे हैं।?
इस सम्बंध में तिलकेश्वर थाना अध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया कि टेक्निक्ल अनुसंधान के लिए भेजा गया है। टेक्निकल अनुसाधान किया जा रहा है। नम्बर का सीडीआर निकाला जा रहा है। पुलिस हरेक बिंदु पर अलग अलग जाँच कर रही है।





















