कुशेश्वर स्थान पूर्वी / गोविन्द पोद्दार
बाढ़ कार्य के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी बेनीपुर के पीजीआरओ राजेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के सीओ कार्यालय कक्ष में में शनिवार को बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। जिसमें बाढ़ प्रभावित पंचायत के सभी प्रतिनिधियों को सूखा राहत पैकेट एवं सुखा भोजन के वितरण में प्रतिनियुक्त सरकारी कर्मियों को सहयोग करने का अपील किया। साथ ही पदाधिकारी एवं कर्मियों को खाद्य वितरण पंजी के संधारण करते हुए पैकेट वितरण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में बाढ़ पीड़ित परिवारों का जीआर सूची को सर्वसम्मति से पारित कर आपदा प्रबंधन विभाग से मिलने वाले सहायता राशि का भुगतान के लिए विभाग भेज दिया गया।
चलाए जा रहे 20 सामुदायिक किचन का सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान किया।
वहीं बाढ़ एसओपी के अनुसार राहत शिविर में चलाए जा रहे 20 सामुदायिक किचन का सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान किया।
जिसका घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है वैसे परिवार के बीच पोलीथिन सीट का वितरण किया जाएगा
साथ ही निर्णय लिया गया कि वैसे परिवार के बीच पोलीथिन सीट का वितरण किया जाएगा जिसका घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ ह। शेष प्राप्त फूड पैकेट का वितरण अगले तिथि को किया जाएगा । सदस्यों को बाढ़ से अधिक प्रभावित वाले पंचायत में नाव से सुखा राहत पैकेट पहुंचाये जाने की जानकारी दी गई। कई गांवों में पानी कम होने के कारण सुखा राहत पैकेट पहुंचाने में हो रहे समस्या पर सीओ गोपाल पासवान ने खेद प्रकट किया। मौके पर मुखिया भज्जू महतो, नवल किशोर राय, मुखिया प्रतिनिधी कैलाश साह, परमानन्द साह, सरपंच मिथिलेश राय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।