कुशेश्वरस्थान पूर्वी / गोविन्द पोद्दार
- तिलकेश्वर थाना के बड़की कोनिया गांव में शनिवार की दोपहर बाद बज्रपात की चपेट में आने से भैंस चरा रहे एक अधेड़ चरवाहे की मौत हो गई। मृतक चरवाहा उक्त गांव के ठको सहनी के 50 वर्षीय पुत्र ओपी सहनी उपेन्द्र सहनी है। घटना की सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष अंकित चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओपी सहनी गांव के बगल चौर में अपनी भैंस को चरा रहा था। अचानक शाम लगभग 4 बजे मूसलाधार बारिश होने लगी और बीच-बीच में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमक रहा था। इसी दौरान ओपी सहनी आकाशीय बज्रपात की चपेट में आकर घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। गांव के किनारे बसे लोगों ने इस घटना को देख उसके स्वजनों को इसकी जानकारी दिया। सूचना मिलते ही मूसलाधार बारिश की परवाह किए बिना स्वजन घटना स्थल पर पहुंचे।
लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। स्वजनों ने शव को घर पर लाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस शव को कब्जे में ले लिया। थाना अध्यक्ष श्री चौधरी ने बताया कि शाम होने की वजह से अब पोस्टमार्टम के लिए शव को रविवार को भेजा जाएगा। इधर घटना के बाद से मृतक के स्वजन में कोहराम मच गया है। पत्नी बादा देवी का रो रो कर बूरा हाल हो गया है।























