कुशेश्वरस्थान पूर्वी।
प्रखंड क्षेत्र में रुक रुक कर हो रही कभी बूंदाबांदी तो कभी झमाझम बारिश से जहां विगत एक सप्ताह से भीषण गर्मी व उमस से राहत मिली है। वहीं दूसरी ओर खेतों में मुरझा रहे धान की फसल के लिए यह बारिश संजीवनी का काम किया है। जबकि बारिश की पानी से कुशेश्वरस्थान स्थित सीएचसी के निकट सड़क झील में तब्दील हो गया है। मालूम हो 24 सितंबर से ही अकाशा में बादल के छाने से बारिश होने की संभावना बन गया था। लेकिन बीती बुधवार की शाम से झमाझम बारिश शुरू हुई। इस तरह विगत 24 घंटों से लगातार कभी झमाझम तो कभी हल्की फुहार तो कभी हल्की बूंदाबांदी बारिश हो रही है। जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है और विगत एक सप्ताह से भीषण गर्मी व उमस से परेशान लोगों को राहत मिली है। वहीं खेतों में पानी के बिना सुख रहे धान की फसल के लिए यह बारिश संजीवनी बन कर आई है। लेकिन झमाझम बारिश से कुशेश्वरस्थान बाजार स्थित सीएचसी के निकट सड़क झील बन गया है। उक्त जगह सड़क पर लगभग डेढ़ से दो फीट पानी जमा हो गया है। जिससे वाहन सहित लोगों को आने जाने में भारी परेशानी हो रही है। खासकर वहां बना एक गढ़्ढ़े में कई वाहनों के पलट जाने से लोग चोटिल हो रहा है। हालांकि नगर पंचायत की ओर से पंपसेट से पानी निकालने की व्यवस्था किया गया है। लेकिन लगातार बारिश होने से समस्या जस की तस बनी हुई है। इधर पश्चिमी प्रखंड में सतीघाट राजघाट मार्ग में बारिश की वजह से यातायात प्रभावित हो गया है। सड़क में कीचड़ और फिसलन से वाहन की बात तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। वहीं हरौली मुख्य सड़क से पोखरभिंडा बरेबा स्थान तक निर्माणाधीन सड़क में नये मिट्टी पड़ने से पूरी सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाने से लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है।