कुशेश्वरस्थान दरभंगा।
स्थानीय थाना क्षेत्र के कुशेश्वरस्थान दक्षिणी पंचायत अन्तर्गत गुलरिया गांव में बीती बुधवार की देर शाम रेलवे बांध के बगल में पानी से भरे गढ़्ढ़े में एक भैंस चरवाह अधेड़ व्यक्ति के डुबने से मौत हो गई। मृतक उक गांव के धुप नारायण यादव का 50 वर्षीय पुत्र बिलो यादव के रूप में पहचान किया गया है। घटना की सूचना मिलने पर कुशेश्वरस्थान पुलिस ने गुरुवार को मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव के बिलो यादव अपने भैंस को पानी पिलाने और धोने के लिए रेलवे बांध के बगल में पानी से भरे गढ़्ढ़े में ले गया। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से उसके डुबने से मौत हो गई। काफी देर तक जब भैंस लेकर वापस घर नहीं लौटा तो उनके पुत्र प्रिंस यादव ने खोजने के लिए रेलवे बांध के किनारे गया। वहां भैंस पानी में जलक्रीड़ा कर रहा था लेकिन पिता को नहीं देखकर इधर उधर नजर दौड़ाया तो भैंस से कुछ दूरी पर पानी में उपलाते हुए पिता को देख छलांग लगाकर पानी में कूद पड़ा और उन्हें पानी से बाहर निकाल कर ऊपर लाया। लेकिन उनके मौत हो चुकी थी। आस पास के लोगों को घटना की जानकारी मिलते ही वहां भीड़ जुट गई। शव को घर पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मृतक के घर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। इधर घटना के बाद से मृतक के मां, पत्नी सहित परिवार के अन्य सदस्यों को रो रो कर बूरा हाल हो गया है।