कुशेश्वरस्थान दरभंगा /गोविन्द पोद्दार
कुशेश्वर स्थान पूर्वी प्रखंड के कोसी एवं कमला बलान नदी के संगम तट थरघटिया में डुबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक के शव को तलाश में दो एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं। पूर्वी सीओ गोपाल पासवान घटना स्थल पर कैम्प कर रहा है। डुबने वाले युवक की पहचान कुंज भवन गांव निवासी श्री मुखिया के 33 वर्षीय पुत्र बिरबल मुखिया के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिरबल कोसी और कमला बलान नदी के संगम तट के किनारे किनारे जाल फेंक कर मछली मार रहा था। इसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी चला गया और डुबने से उसकी मौत हो गई। वहां मौजूद लोगों ने पानी की तेज धारा को देखकर किसी ने बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। घटना की सूचना लोगों ने सीओ श्री पासवान और बिरबल के स्वजनों को दिया। सूचना मिलते ही सीओ ने जिला आपदा प्रबंधन विभाग से एसडीआरएफ की टीम भेजने का पत्र लिखा और स्वयं घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। सीओ की मांग कर झंझारपुर से एसडीआरएफ की दो टीम घटना स्थल पर पहुंचे और शव की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। काफी दूर दूर तक शव की तलाश किया। लेकिन एसडीआरएफ की टीम को सफलता नहीं मिली।शाम होने की वजह से एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा। इस दौरान सीओ श्री पासवान घटना स्थल पर डटे रहे। उन्होंने बताया कि सोमवार को फिर रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाएगा। इधर घटना की सूचना मिलते ही बदहवास स्थिति में स्वजनों को घटना स्थल पर पहुंचते ही वहां कोहराम मच गया। घटना स्थल पर सीओ गोपाल पासवान,युवा जदयू के प्रदेश महासचिव गौरव कुमार राय सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।