संवाददाता कुशेश्वरस्थान पूर्वी /गोविन्द पोद्दार
कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के तहत स्वच्छता मित्र स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री जिज्ञास ने कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए स्वच्छ वातावरण का होना जरूरी है।
सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए उसके नियमों को पालन करेंगे और लोगों को इसके लिए प्रेरित करेंगे : बीडीओ श्री जिज्ञासु।
स्वच्छ वातावरण तभी होगा जब हम अपने आस पास के क्षेत्रों को साफ सफाई करते रहेंगे। सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए उसके नियमों को पालन करेंगे और लोगों को इसके लिए प्रेरित करेंगे उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते कहा कि खुले में शौच से मुक्ति के लिए स्थाई समाधान सुनिश्चित करने , ठोस एवं तरल अविशिष्ट प्रबंधन का निर्धारित लक्ष्य 2024-25 तक सभी गांवों को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता मित्र से अपने अधीनस्थ सफाई कर्मियों को करने का निर्देश दिया। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित साफ सफाई हो सके। कार्यक्रम में डॉ0 राहुल कुमार, फर्मासिस्ट जफर इकबाल, कार्यपालक सहायक नितेश कुमार एएनएम अर्चना कुमारी ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किया। मौके पर स्वच्छता मित्र सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।