कुशेश्वरस्थान
कुशेश्वरस्थान बाजार स्थित राजा सलहेस स्थान में दो दिवसीय राजा सलहेस पूजा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को राजा सलहेस महराज के मूर्ति को परम्परागत रूप से पूजा पाठ कर प्रसाद चढ़ाया। तत्पश्चात पूजा पाठ कराने के लिए आए भगत ने अपने परम्परागत खेलों का हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों को अचंभित कर दिया। इस दौरान भगत ने नंगे पांव तलवार की बनी सीढ़ी में तलवार की तेज धारा पर मंदिर के उपर चढ़ कर श्रद्धालुओं को फूल अक्षत देकर मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने सैकड़ों नुकीले कील पर चले झूला झूले तथा कई तलवार के तेज धारा पर नंगे पांव पैदल चलकर श्रद्धालुओं को आश्चर्यचकित कर दिया। इसी बीच एक महिला झूमने लगे और झूमते झूमते भगत के साथ उसी नुकीले कील पर चले। पासवान समाज के कुल देवता के रुप में राजा सलहेस महराज को जाना जाता है। यह पूजा इस समाज के लोग प्रत्येक वर्ष धूमधाम से मनाते हैं। इससे पूर्व बीती सोमवार को राजा सलहेस महराज के पूजा समारोह के प्रथम दिन जागरण का अनुष्ठान किया गया। जिसमें भारी संख्या में विभिन्न रोगों से ग्रस्त श्रद्धालुओं ने मन्नतें लेकर आए। जिन्हें भगत ने मनोकामना पूरी होने का अक्षत देकर आशीर्वाद दिया। मौके पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद शत्रुघ्न पासवान उर्फ जरूण पासवान हिरणी पंचायत के समिति सदस्य उपेंद्र पासवान,रमेश पासवान अखिलेश पासवान, वार्ड पार्षद तारणी पासवान,बबलू पासवान,भिखो पासवान, राधे पासवान,रंजीत पासवान,रोहित पासवान श्रवण पासवान सहित पासवान समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।