कुशेश्वरस्थान पूर्वी।
प्रखंड प्रमुख अंजनी भारती के कार्यकाल में आहुत पंचायत समिति की
दूसरे ही बैठक का उपप्रमुख सहित 9 पंचायत समिति सदस्यों ने बहिष्कार कर उनके मनमानी कार्य शैली पर विरोध प्रकट किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में शुक्रवार को 11 बजे बैठक शुरू हुई। प्रमुख एवं बीडीओ सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कई पंचायत के मुखिया निर्धारित समय पर सभा भवन में पहुंचे। लेकिन प्रखंड के कुल 11 पंचायत समिति सदस्यों में प्रमुख श्रीमती भारती एवं केवटगामा के पंचायत समिति सदस्य पुरुषोत्तम ठाकुर को छोड़कर उपप्रमुख अन्नु देवी सहित 9 समिति सदस्य बैठक में उपस्थित नहीं हुए। करीब एक बजे तक समिति सदस्यों के आने का इंतजार करने के बाद बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु ने कोरम के अभाव में बैठक को स्थगित कर आगामी 16 अगस्त को पंचायत समिति की बैठक आयोजित करने का घोषणा किया।
समिति सदस्य स्वार्थ से वसीभूत होकर बैठक में शामिल नहीं हुए हैं : प्रखंड प्रमुख अंजनी भारती।
समिति सदस्यों द्वारा बैठक से दूरी बनाए जाने के संबंध में पूर्व प्रमुख बिजल पासवान एवं उपप्रमुख शोभा देवी सहित समिति सदस्य उमेश प्रसाद मतवाला, सीमा कुमारी, रामवचन हजारी, इशरत जहां , उषा देवी ने बताया कि प्रमुख की मनमानी के विरोध में बैठक में भाग नहीं लिया गया। कहा जब तक समिति सदस्यों द्वारा प्रमुख पर लगाए गए आरोप का निराकरण नहीं होगी तब तक पंचायत समिति की बैठक का बहिष्कार किया जाएगा।
समिति सदस्यों का आरोप कहा कि प्रमुख अपने छः महीने के कार्यकाल में सिर्फ दो पंचायत अपने पंचायत कुशेश्वरस्थान दक्षिणी और केवटगाम में लगभग 48 लाख रुपए की योजना चला रही है।
अन्य पंचायत को इससे वंचित रखा गया है। इसके विरोध में पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड से लेकर जिला के विभागीय पदाधिकारी को आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग किया गया है। लेकिन अब तक कोई निराकरण नहीं हुआ है। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ श्री जिज्ञासु ने बताया कि कोरम के अभाव में बैठक स्थगित कर आगामी 16 अगस्त को बैठक की तिथि निर्धारित किया गया है। वहीं प्रमुख श्रीमती भारती ने कहा कि समिति सदस्य स्वार्थ से वसीभूत होकर बैठक में शामिल नहीं हुए हैं।