कोसी नदी के उपधारा में नाव हादसे में एक युवक लापता है। कुशेश्वरस्थान पूर्वी :
कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड अंतर्गत तिलकेश्वर पंचायत के गोलमा गांव से होकर गुजरने वाले कोसी नदी के उपधारा में गुरुवार की दोपहर नाव हादसे में एक युवक लापता है। इस घटना में नाव पर सवार अन्य सात लोगों को ग्रामीणों ने सुरक्षित बचा लिया है। लापता युवक उक्त गांव के बिन्देश्वरी राय के पुत्र राजा कुमार राय (23 वर्ष) है। घटना स्थल पर विधायक अमन भूषण हजारी,एसडीओ उमेश कुमार भारती, पूर्वी बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु,सीओ गोपाल पासवान, प्रमुख अंजनी भारती,तिलकेश्वर थाना अध्यक्ष शौलेश कुमार पहुंच कर स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से लापता युवक के तलाश कराने में जुट गए । बाद में खगड़िया जिला से दो एसडीआरएफ की टीम आकर लापता युवक के शव को तलाश करने में जुट गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोलमा गांव के बीचों बीच वर्षों से कोसी नदी का उपधारा बहने से गांव दो भागों में बांटा हुआ है। गोलमा डीह गांव के लोगों को मुख्य सड़क पर आने के लिए इस उपधारा में नाव से पार करना पड़ता है। गुरुवार को करीब 11.30 बजे एक नाव पर दो बाइक सहित 8 ग्रामीण सवार होकर नदी के उपधारा पार कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नाव में पहले से ही काफी मात्रा में पानी भरा था। बीच नदी में जैसे नाव पहुंची तो पानी के तेज धारा में नाविक का संतुलन बिगड़ गया और नाव किनारे आने से पहले ही डुब गई। जिससे वहां अफरातफरी मच गया। चिख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लोगों को बचाने में जुट गए। सात लोगों को ग्रामीणों ने नदी से सुरक्षित बाहर निकाल कर बचा लिया। वहीं दोनों बाइक को भी ग्रामीण बाहर निकलने में सफल रहे। जबकि राजा कुमार का अब तक कोई अता-पता नहीं है। स्थानीय गोताखोर और लगभग 3 बजे पहुंचे दो एसडीआरएफ की टीम लगाता युवक के तलाश में जुटे हैं। नाव हादसे की सूचना मिलते ही विधायक श्री हजारी,एसडीओ उमेश कुमार भारती, पूर्वी बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु, सीओ गोपाल पासवान,तिलकेश्वर थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 ज्ञानेश पाठक, सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक लोकेश कुमार,एलटी संगीत कुमार घटना स्थल पर कैम्प कर रहे हैं। खगड़िया से पहुंचे एनडीआरएफ की टीम लापता युवक के तलाश में जुट गए हैं। इधर घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। लापता युवक के स्वजनों में कोहराम मच गया है। मां कमला देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मां कमली देवी छाती पीट-पीट कर बार बार एक ही रट लगाते हुए कहती है कहां गेलहो हो हमर राजा बेटा कह कर बेहोश हो जाती है। पड़ोसी महिलाएं उन्हें होश में लाकर सम्हालने में लगी है। स्वजनों के करुणा भरी रूदन से वहां के वातावरण गमगीन बना हुआ है। लापता युवक दो भाई और चार बहन में सबसे छोटा है। मैट्रिक पास कर राजा गांव में ही रहकर अपने पिता और बड़े भाई के कृषि कार्य में सहयोग करते थे। मौके पर पूर्व प्रमुख बिजल पासवान, पूर्व सरपंच कुंदन कुमार राय, पूर्व सांसद प्रतिनिधि राम कुमार राय, युवा जदयू के प्रदेश महासचिव गौरव कुमार राय सहित अनेक लोगों ने मौके पर पहुंच कर शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए ढ़ांढ़स बंधाया। समाचार प्रेषण तक दोनों एसडीआरएफ की टीम लापता युवक के शव को रेस्क्यू ऑपरेशन करने में जुटे हुए है।