गोविन्द आनंद /कुशेश्वरस्थान :
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष घनश्याम चौधरी की अध्यक्षता में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के सभी 68 बूथों पर बलिदान दिवस मनाया और उन्हें – याद कर श्रद्धांजलि दी। पार्टी कार्यालय – में आयोजित कार्यक्रम में को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री – आदरणीय नरेन्द्र मोदी के आह्वान एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार पर्यावरण के संरक्षण के लिए मुखर्जी के स्मृति दिवस 22 जून से जन्म दिवस 6 जुलाई तक प्रत्येक बूथ पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए प्रखंड के सभी बूथों पर एक एक पेड़ लगाने का आह्वान किया।
वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री के घोषित अतिमहत्वपूर्ण कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत भाजपा के कुशेश्वरस्थान विधानसभा प्रभारी सह पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मणिकांत झा ने अपने आवासीय परिसर में एक छायादार कदम का पौधा लगाकर डा. मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया।