- पानी के तेज धारा में कमला बलान नदी में चौकीया घाट पर बने बांस के चचरी पुल बह गया है। जिससे चौकीय, इटहर,गोबराही, बलथरवा,लक्षमिनीया और बर्बटीया गांव के लोगों का यातायात बाधित
- कमला बलान और कोसी दोनों नदी के जलस्तर में वृद्धि होने की सूचना मिली है। बाढ़ की स्थिति पर पैनी नजर है। बाढ़ से उत्पन्न समस्या से निपटने के लिए अंचल प्रशासन सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है, : पूर्वी सीओ गोपाल पासवान।
कुशेश्वरस्थान दरभंगा :
कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड से होकर गुजरने वाले कोसी के साथ साथ कमला बलान नदी के जलस्तर भी तेजी से बढ़ रही है। जिससे पूर्वी प्रखंड में कमला बलान नदी के पश्चिमी तटबंध से पुरब बसे चार पंचायत इटहर, उसरी, उजुआ सिमरटोका और तिलकेश्वर पंचायत में संभावित बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। मालूम हो कि कोसी नदी का जलस्तर विगत छः दिनों से बढ़ रही है। लेकिन बीती गुरुवार से कमला बलान नदी के जलस्तर में एकाएक उछाल आ गया । पानी के तेज धारा में कमला बलान नदी में चौकीया घाट पर बने बांस के चचरी पुल बह गया है। जिससे चौकीय, इटहर,गोबराही, बलथरवा,लक्षमिनीया और बर्बटीया गांव के लोगों का यातायात बाधित हो गया है। अब इन गांवों के लोगों को चौकीय घाट पर नाव से पार कर अपने गन्तव्य स्थान तक जाना पड़ेगा। इधर कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से उजुआ, छोटकी कोनिया, बड़की कोनिया, अरराही और कुंज भवन गांव के निकट नदी में हो रहे कटाव से नदी किनारे बसे हुए परिवारों में दहशत व्याप्त है। लोग संभावित कटाव से बचाने के लिए अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं। जलसंसाधन विभाग के मुख्य अभियंता अशोक रंजन के नेतृत्व में आए अभियंताओं की टीम ने बीती गुरुवार को कटाव स्थल का निरीक्षण करने बाद कोनिया गांव में कटाव रोधक कार्य शुरू करने का निर्देश पर तत्काल पेड़ के टहनी से कटाव रोकने का काम शुरू कर दिया गया था।जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता साजीद इकबाल ने बताया कि देर रात तक पेड़ के डाल कर नदी के कटाव को फिलहाल रोक दिया गया है। प्लास्टिक के बोरे में बालू भरने के लिए मजदूर को लगाया गया है। बोरे में बालू भरने के बाद बेड वार का काम शुरू कर कटाव को रोका जाएगा। पूर्वी सीओ गोपाल पासवान ने बताया कि कमला बलान और कोसी दोनों नदी के जलस्तर में वृद्धि होने की सूचना मिली है। बाढ़ की स्थिति पर पैनी नजर है। बाढ़ से उत्पन्न समस्या से निपटने के लिए अंचल प्रशासन सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है।