12 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने कुशेश्वर नाथ महादेव को जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया और अपने स्वजनों के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना किया।
गंगा दशहरा के अवसर बाबा कुशेश्वर नाथ को भक्तों नें किया जलाभिषेक।

कुशेश्वरस्थान दरभंगा :
कुशेश्वरस्थान शिव मंदिर में गंगा दशहरा के अवसर पर रविवार को जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लगभग 10-12 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने कुशेश्वर नाथ महादेव को जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया और अपने स्वजनों के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना किया। अहले सुबह से ही विभिन्न नदियों के पवित्र जल में स्नान कर श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचने लगे। लगभग 11 बजे तक श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ रही। बाद में भीड़ कम हो गया। बाबजूद दिन भर पूजा अर्चना करने का सिलसिला लगातार जारी रहा। वैसे भी रविवार और सोमवार को कुशेश्वरस्थान शिव मंदिर में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है।
लेकिन रविवार और गंगा दशहरा एक साथ होने से भीड़ अधिक हो गया है। पंडित आचार्य राज नारायण झा ने बताया कि जेष्ठ माह के शुक्ल पक्ष दशमी के ही मां गंगा देवलोक से धरती पर अवतरित हुए थे। इसलिए जेष्ठ माह के शुक्ल पक्ष दशमी को जेष्ठ दशहरा पर्व भी कहा जाता है। इस दिन गंगा में स्नान करना पुण्य माना गया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष गंगा दशहरा के दिन अमृत योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवियोग बनने से इस अवसर पर गंगा स्नान करने से विशेष फल प्राप्त होता है। कहा कि शिव जी के जटा से गंगा जी निकलते हैं। इसलिए दशहरा के दिन गंगा स्नान कर शिव पार्वती के पूजन करने का विशेष महत्व है।























