नजरिया न्यूज कुशेश्वरस्थान दरभंगा ।
एनडीए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद संजय कुमार झा नें कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का सभी क्षेत्रों में न्याय के साथ विकास हुआ है।
कुशेश्वरस्थान का यह इलाका छः माह तक बाढ़ के पानी में डुबा रहता था। मुझे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जलसंसाधन विभाग में काम करने का मौका मिला तो 2021 के विधानसभा उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान को बाढ़ से मुक्ति दिलाने वादा किया था। एक हद तक कुशेश्वरस्थान बाढ़ से मुक्त हो गया है। कुछ काम बाकी रह गया है। जिसे पूरा कर कुशेश्वरस्थान को पूरी तरह से बाढ़ मुक्त हो जाएगा। कहा कि कमला बलान नदी के दोनों तटबंध में पक्की सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। दोनों तटबंध पर पक्की सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर यहां के लोगों को एक वैकल्पिक मार्ग की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में शांभवी चौधरी एनडीए गठबंधन के सर्वमान्य प्रत्याशी है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहित गठबंधन के सभी घटक दलों के शीर्ष नेतृत्व का इन्हें समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर शांभवी चौधरी को विजय बनाने का अपील करते हुए कहा कि इनके सांसद बनने से हमलोग मिलजुल कर कुशेश्वरस्थान का विकास करेंगे।
क्योंकि अब हम भी राज्य सभा सांसद हैं। उन्होंने खासकर जदयू कार्यकर्ताओं से किसी के बहकावे में नहीं आने की सलाह देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सहित पार्टी के सभी शीर्ष नेता एनडीए गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जीत सुनिश्चित कराने में लगे हैं। बिहार के सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत तय है। जदयू प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार राय की अध्यक्षता एवं भाजपा के प्रकाश चौधरी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम को विधायक अमन भूषण हजारी, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष असरफ हुसैन,जदयू जिलाध्यक्ष गोपाल मंडल, जिला परिषद के उपाध्यक्ष ललिता झा,युवा जदयू के प्रदेश महासचिव गौरव कुमार राय सहित गठबंधन के कई नेताओं ने संबोधित किया। मौके पर उपप्रमुख संतोष यादव, मुखिया बैद्यनाथ कुंवर, राजीव कुमार झा, छेदी राय,अविनाश कुमार आजाद, मुखिया प्रतिनिधि मो0 मुजीब, पूर्व मुखिया बादल सिंह,राम बहादुर पासवान, बैजनाथ मुखिया, रामबली राय सहित गठबंधन के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।























