Post Views: 68
13 मई को होने वाले चुनाव के लिए मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध रैम्प, बिजली, शौचालय, चापाकल सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का बारीकी से जांच।
78 कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों के साथ साथ जनता कोसी कॉलेज सामग्री वितरण केन्द्र का निरीक्षण मंगलवार को समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डॉ0 जोगा राम किया। इस दौरान उन्होंने अतिसंवेदनशील एवं सामान्य बूथ माध्यमिक विद्यालय औराही के बूथ संख्या 63, प्राथमिक विद्यालय ब्रह्मपुर के बूथ संख्या 67 तथा माध्यमिक विद्यालय कटवारा के बूथ संख्या 100 पर पहुंचे।
विभिन्न बूथों के निरीक्षण में
13 मई को होने वाले चुनाव के लिए मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध रैम्प, बिजली, शौचालय, चापाकल सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का बारीकी से जांच किया। निरीक्षण में उपलब्ध सुविधाओं से प्रेक्षक श्री राम संतुष्ट दिखे और कई आवश्यक निर्देश। 78 कुशेश्वरस्थान विधानसभा के निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ उमेश कुमार भारती को दी।
समान्य प्रेक्षक डॉ0 जोगा राम ने जेके कॉलेज बिरौल में बनाए गए सामग्री वितरण केन्द्र का निरीक्षण करते हुए निर्वाचन पदाधिकारी श्री भारती से सामग्री वितरण का कार्य की तैयारी का जानकारी ली। निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ श्री भारती ने सामग्री वितरण कार्य की तैयारी का जानकारी देते हुए बताया कि ईवीएम मशीन के वितरण हेतु 10 काउंटर बनाए गए हैं।
मौके पर बीडीओ ललन कुमार चौधरी सहित संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं अन्य शिक्षक मौजूद थे