दरभंगा / कुशेश्वरस्थान :-
- आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान की तैयारी को लेकर प्रमुख सभा भवन में बीडीओ ललन कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें सभी कोषांग के प्रभारी सम्मिलित हुए, इसमें बीडीओ चौधरी ने वाहन कोषांग व सामग्री कोषांग के प्रभारियों को तत्काल अपने दायित्व के निर्वहन में जुट जाने का निर्देश दिया। वाहन कोषांग के प्रभारी को चुनाव कर्मियों तथा अन्य कार्यों के लिए वाहनों का इंतजाम करने के लिए कहा, साथ ही कहा कि इसके लिए प्रखंड क्षेत्र के वाहन मालिकों से संपर्क कर उनसे चुनाव कार्य में वाहन लें. स्थानीय स्तर पर वाहनों की आवश्यकता पूरी नहीं होने पर अलग अलग स्थानों पर बैरियर लगाकर वाहनों को जब्त करें. वाहनों की कमी की वजह से चुनाव कार्य प्रभावित नहीं होनी चाहिए, इसके लिए निर्धारित संख्या से अधिक वाहन का इंतजाम करें. वहीं सामग्री कोषांग के प्रभारियों को मतदान कार्य में उपयोग आने वाली सामग्री के वितरण के लिए चयनित स्थानों पर पंडाल निर्माण का कार्य शुरू करने का निर्देश को देखते हुए वाटर प्रूफ पंडाल का निर्माण कराने, समुचित रोशनी के लिए पर्याप्त बल्ब लगवाने गर्मी से बचाव के लिए आवश्यकतानुसार बिजली पंखा लगाने का निर्देश दिया, वहीं इवीएम कोषांग के प्रभारी को भी कई आवश्यक निर्देश दिए, मौके पर वाहन कोषांग प्रभारी व्यास नंदन राय, अशोक कुमार यादव, चंद्र शेखर पासवान, राजेंद्र कुमार चौधरी, संजीव कुमार का अविद कुमार पाठक, गुणानंद यादव सामग्री कोषांग के प्रखंड कार्यालय के प्रधान लिपिक जयहिंद आजाद, प्रदीप कुमार, रवीन्द्र कुमार ठाकुर, कैलाश राम सहित प्रभारी बैठक में मौजूद।