दरभंगा / अलीनगर प्रखंड के अंटोर गांव में बारातियों की आतिशबाजी से लगी भीषण आग में रामचंद्र पासवान के एक ही परिवार के 6 सदस्यों की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव, अपने संगठन के साथियों के साथ
पीड़ित परिजनों से मिल कर मृतक के प्रति गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की सरकार से मिलने वाली मुआवजा को लेकर और आश्वासन दिया कि जल्द ही जिला प्रशासन से जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल मुलाकात कर मृतकों को मुआवजा दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगे। मालूम हो की बीती गुरुवार की रात बरात की आतिशबाजी के दौरान उड़ी चिंगारी से आग लगी और चारों तरफ फैल गयी. इसमें पड़ोस के रामचंद्र पासवान के परिवार के छह सदस्य जिंदा जल गये. मृतकों में रामचंद्र पासवान के पुत्र सुनील पासवान (26), पुत्रवधू लाली देबी (23), विवाहित पुत्री कंचन कुमारी (23), रामचंद्र की कंचन की नतनी व पुत्री साक्षी कुमारी (5), पुत्र आयुष (2) तथा एक दो माह का दुधमुंहा पुत्र सुधांशु शामिल है।
जिले के बहेड़ा थाने के अंटोर गांव में गुरुवार की रात छगन पासवान की बेटी की शादी थी। केवटी प्रखंड के छतकन से बरात आयी थी. बरातियों के ठहरने व खाने का प्रबंध रामचंद्र पासवान के आवासीय परिसर में किया गया था। इसके लिए वहां शामियाना लगाया गया था। बरात के पहुंचने के बाद जमकर आतिशबाजी हुई।
- पटना. सीएम नीतीश कुमार ने छह लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है. उन्होंने घायलों का बेहतर इलाज का निर्देश दिया है।
बताया जा रहा है कि इसकी एक चिंगारी शामियाने पर गिरी और शामियाना जलने लगा. हालांकि शामियाने को बहुत अधिक क्षति नहीं हुई। आग ने बगल में रामचंद्र पासवान के फूस के घर को अपनी चपेट में ले लिया. उस समय रामचंद्र के घर में महिलाएं व बच्चे थे, वे लोग फूस के घर के बगल में ईंट व एस्बेस्टस के कमरे में थे, वे लोग जब तक खुद को बचाने की कोशिश करते, आग ने उन्हें घेर लिया। इसी बीच वहां रखा सिलेंडर फट गया. इसमें परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गयी। वही शोक संवेदनाएं व्यक्त करने बाले में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष गुलाम हुसैन चीना, जिल उपाध्यक्ष तारिक सफी, अनिल यादव, मो० सिराजुद्दीन समेत दर्जनों नेता और ग्रामीण मौजूद थे।