कुशेश्वरस्थान / दरभंगा :- थाना परिसर में शनिवार को पूर्वी सीओ गोपाल पासवान की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें जमीन से संबंधित 11 विवादित मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान बलथरवा के प्रवीण कुमार यादव बनाम गंगा प्रसाद यादव, रामपुर रौता के मनोज पासवान बनाम वकील पासवान, कोला के राम एकबाल राय बनाम राम चन्द्र पौद्दार, केवटगामा के बैजनाथ दास बनाम राम रछी यादव, रामपुर रौता के पवन कुमार गुप्ता बनाम बैजू दास, शम्भू पंडित बनाम रंजू देवी तथा शत्रुघ्न कुमार लाल बनाम राजेश दास सहित अन्य जमीनी विवाद के मामले की सुनवाई हुई। सीओ श्री पासवान ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान और सबूतों के आधार पर दो मामले का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। शेष 9 मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित किया गया है। मौके पर राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार राम सहित कई अन्य फरियादी उपस्थित थे।
कुशेश्वरस्थान दरभंगा :- जल्द मिलेगा मध्यान्ह भोजन के संचालन से प्रधानाध्यापकों को छुटकारा
नजरिया न्यूज संवाददाता / कुशेश्वरस्थान दरभंगा पायलेट प्रोजेक्ट के तहत जिला से चयनित कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के कुशेश्वरस्थान दक्षिणी पंचायत...