नजरिया न्यूज़ कुशेश्वरस्थान दरभंगा। गोविन्द आनंद। कुशेश्वरस्थान दोनों प्रखंड क्षेत्र में सुबह से ही चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी से लोग पूरी तहत परेशान घर से लेकर बाहर तक लोगों को चैन नहीं मिल रहा है। 
लगभग 42 44 डिग्री तापमान को लोग झेल रहे है। अधिकांश लोगों कूलर, पंखा की हवा से राहत लेते दिखे. जरूरी काम से घर से बाहर निकले लोग छायादार स्थान पर धूप में नरमी का इंतजार करते दिखे।

जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया मौसम में गर्मी और बढ़ती जा रही थी सड़कों पर आवाजाही कम देखी गयी. हीट वेव से बचाव को लेकर मौसमी फल एवं लस्सी, बोतल बंद पानी की बिक्री में वृद्धि रही। सुबह से ही आसमान से आग बरसाती गर्मी से लोग पूरी तरह परेशान दिख रहे थे।























