राजमाता निर्मला दास के निधन पर परिजनों में शोक, कहा चित्रांश परिवार को हुई अपूरणीय क्षति
नजरिया न्यूज पूर्णियां। संतमत सत्संग से जुड़ी चित्रांश समाज की समाजसेविका सह
प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. रूद्र किंकर वर्मा एन ब्रदर्स की राजमाता निर्मला देवी का पूर्णियां के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 79 वर्ष की थी।
वर्मा पैलेस बिहारीगंज निवासी बाबू नरेश लाल दास की धर्मपत्नी निर्मला देवी परलोक सिधार गई ।
महिला चित्रांश महासभा से जुड़ी समाजसेविका संतमत सत्संग से जुड़ी राजमाता के निधन क्षेत्र लिए एक अपूर्णीय क्षति है।
परिजन , कुटुंब जनों ने ईश्वर से उनके परिजनों को संबल प्रदान करें एवं दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें की कामना किया। उनके निधन पर फैसल एजुकेशनल सोसायटी शंकरपुर के चेयरमैन जनाब फिरोज आलम नदवी ने कहा कि दुआ करें कि अल्लाह पाक उन्हें जन्नतुल फ़िरदौस में आला मकाम अता फरमाए और राजमाता को सब्र ए जमील की तौफीक़ दे ।
परलोक वासी निर्मला देवी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई। मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र वरीय पत्रकार डा. रूद्र किंकर वर्मा ने दी।सामाजिक ,राजनीतिक क्षेत्र एवम मीडिया से जुड़े लोगों ने उनके असामयिक निधन पर गहरी संवेदना प्रकट किया है वहीं पत्रकार के सोसल साइट एवम उनके आवास पर संवेदना प्रकट करने वाले लोगों की आवाजाही जारी है।























