नजरिया न्यूज / कुशेश्वरस्थान
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नदी थाना क्षेत्र में अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की दिशा में रविवार को थाना अध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में अर्द्धसैनिक बल (पैरा मिलिट्री फोर्स) के साथ संयुक्त रूप से व्यापक एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने मोटर चालित नाव से उजुआ, सिमरटोका, झाझा, कोदरा समेत कई सीमावर्ती गांवों का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों से भयमुक्त होकर आगामी 6 अक्टूबर को मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। साथ ही लोगों को असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने और किसी भी संदिग्ध सूचना को तुरंत थाना को देने की सलाह दी गई।
थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि यह अभियान क्षेत्र में कानून का राज स्थापित करने और चुनावी माहौल को पूरी तरह भयमुक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने कहा कि पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की संयुक्त कार्रवाई चुनाव संपन्न होने तक निरंतर जारी रहेगी, ताकि किसी भी प्रकार की अवांछित घटना को रोका जा सके।

















