गोविन्द कुमार/
नजरिया न्यूज़ कुशेश्वरस्थान।

मिथिलांचल का कुशेश्वरस्थान शिव नगर जो अब नौका बिहार के नाम से भी जाना जायेगा। शिव गंगा घाट पर गंगा महाआरती के लिए तैयार नव निर्मित
मंच का उद्घाटन एवं नाव का लोकार्पण सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार करेंगे।
इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले गंगा महाआरती का भव्य मंच उद्घाटन के लिए सज धज कर तैयार है। वहीं
शिव गंगा पोखर में श्रद्धालुओं को नौका बिहार के लिए मंगाए गए चार हंस के आकृति का नाव लोकार्पण के लिए पोखर का शोभा बढ़ा रहे हैं।
गंगा महाआरती के मंच का उद्घाटन एवं नाव का लोकार्पण संध्या 6 बजे प्रमंडलीय आयुक्त श्री कुमार करेंगे। न्यासधारी सह एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ0 स्वप्ना मेश्राम, डीएम राजीव रौशन,एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी मौजूद रहेंगे। नाव का लोकार्पण के साथ ही श्रद्धालु शिव गंगा पोखर में नौका बिहार का आनंद लें सकते हैं। इसके लिए प्रति व्यक्ति चार रुपए का टिकट कटाने पड़ेंगे। बिना टिकट का नौका विहार नहीं करने दिया जाएगा। वहीं
नव निर्मित गंगा महाआरती के मंच से भव्य महाआरती एवं शंखनाद का दिव्य प्रस्तुत किया जाएगा।
एसडीओ श्री भारती एवं डीएसपी मनीष चंद्र चौधरी ने लोगों से इस कार्यक्रम में परिवार के साथ भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर भी गंगा महाआरती का आयोजन के साथ साथ उच्च विद्यालय कुशेश्वरस्थान के मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा।

















एसडीओ श्री भारती एवं डीएसपी मनीष चंद्र चौधरी ने लोगों से इस कार्यक्रम में परिवार के साथ भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर भी गंगा महाआरती का आयोजन के साथ साथ उच्च विद्यालय कुशेश्वरस्थान के मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा।









