बिहार राज्य के दरभंगा जिला का कुशेश्वरस्थान अपनी आध्यात्मिक महिमा और धार्मिक आस्था के लिए प्रसिद्ध है। मिथिलांचल का यह प्रसिद्ध तीर्थ स्थल अब और भी भव्य रूप में सामने आ रहा है। अब बाबा कुशेश्वर नाथ के शिवगंगा पोखर भी भक्तों के लिए अद्भुत अनुभव देने के लिए तैयार हो रही है।
श्रद्धालु शिवगंगा में नौका बिहार का आनंद लें सकेंगे। न्यास धारी सह एसडीओ उमेश कुमार भारती के पहल से यह सपना साकार हो सका है। 24 फरवरी से शिवगंगा में नौका विहार की शुरुआत होने जा रही है।
श्रद्धालु सिर्फ चार रुपए की टिकट देकर नौका बिहार का आनंद ले सकते हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले तक शिवगंगा की स्थिति काफी दयनीय थी। इसका जल मैला और बदबूदार हो चुकी थी। श्रद्धालु इसमें स्नान करने से कतराते थे। लेकिन एसडीओ की लगातार कोशिश के कारण अब इसका जल पूरी तरह स्वच्छ और निर्मल हो गया है। अब नौका बिहार के शुभारंभ होने से यहां
शिवगंगा पोखर का निर्मल जल जागरण
आने वाले श्रद्धालुओं को एक नया आध्यात्मिक और रमणीय अनुभव मिलेगा। बाबा कुशेश्वर धाम में एक जनवरी से काशी विश्वनाथ के तर्ज पर प्रत्येक सोमवार को भव्य गंगा महाआरती का आयोजन हो रहा है। भक्तगण शिवगंगा तट पर प्रत्येक सोमवार को दिव्य नजारा देखते हैं। यह सब पहल कुशेश्वरस्थान को एक प्रमुख आध्यात्मिक और पर्यटन स्थल बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। अब श्रद्धालु नौका विहार का भी आनंद उठा सकते हैं
























