कुशेश्वरस्थान।
कुशेश्वरस्थान शिव मंदिर के शिव गंगा घाट पर वर्ष 2025 के तीसरे सोमवार को भी गंगा महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। विभिन्न शिव नचारी के धुनों पर हुए गंगा महाआरती की प्रस्तुति से
शिव गंगा घाट पर मौजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शिव नचारी के गायन पर झुमते हुए आंनद ले रहे थे।
इस आयोजन में मंदिर के पंडा समाज के सोमनाथ झा,मानव झा, नीरज झा, बिरबल झा तथा पारस झा ने भाग लिया।
मालूम हो कि नव वर्ष पर आयोजित गंगा महाआरती के बाद लगातार हर सोमवार को इस तरह का आयोजन करने की घोषणा न्यास समिति के न्यासधारी सह एसडीओ उमेश कुमार भारती ने किया किया था। 
जिसके आलोक में वर्ष के तीसरे सोमवार को यहां भव्य गंगा महाआरती का आयोजन हो रहा है। गंगा महाआरती के मौके पर एसडीओ श्री भारती, न्यास समिति के निवर्तमान उपाध्यक्ष बाबू कांत झा, पंडित आचार्य राज नारायण झा, भाजपा के कुशेश्वरस्थान विधानसभा प्रभारी मणिकांत झा,राम बली राय रोशन झा, संजीव झा सहित भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।























