नजरिया न्यूज़ / दरभंगा।
श्री बाबा कुशेश्वर नाथ महादेव मंदिर न्यास समिति को बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन ने तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। साथ ही न्यास समिति के नये सिरे से गठन होने तक बिरौल के अनुमंडल पदाधिकारी को न्यासधारी नियुक्त किया है।
उक्त आदेश बिहार धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष श्री जैन ने अपने पत्रांक 2702 दिनांक 28.12.2024 के द्वारा जारी किए हैं। अपने आदेश में श्री जैन ने न्यासधारी एसडीओ उमेश कुमार भारती को मान्यनीय उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में मंदिर के अधीन धर्मशाला,कमरा, दुकान और पोखर की स्थिति तथा दुकानदारों द्वारा किराए की राशि का भुगतान किया जाता है कि नहीं। अगर किराए का भुगतान नहीं किया जाता है तो इसकी जानकारी परिषद को देने का निर्देश दिया।
साथ ही किराए की राशि का भुगतान नहीं करने वाले दुकानदार को हटाकर उसके स्थान पर किसी दूसरे व्यक्ति को दुकान एलॉट करने की कार्रवाई किए जाएं। वहीं कोई अवैध अतिक्रमण हो तो इसकी सूचना परिषद को देने को कहा।















साथ ही किराए की राशि का भुगतान नहीं करने वाले दुकानदार को हटाकर उसके स्थान पर किसी दूसरे व्यक्ति को दुकान एलॉट करने की कार्रवाई किए जाएं। वहीं कोई अवैध अतिक्रमण हो तो इसकी सूचना परिषद को देने को कहा।









