कुशेश्वरस्थान।
हरौली पंचायत के पचहरा बुजुर्ग गाव के वार्ड नंबर 11 के सदस्य सह आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 166 के अध्यक्ष चंद्रकला देवी ने बीडीओ को आवेदन पत्र देकर कहा आंगनबाड़ी केंद्र में व्याप्त अनियमितता की शिकायत की है। दिए गए आवेदन पत्र में बताया है कि सात जनवरी को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिलाओं के गोदभराई की रश्म एवं पोषाहार वितरण किए जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। लेकिन उक्त तिथि को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 166 पर न तो गोद भराई की रश्म पूरी की गई न ही पोषाहार का वितरण किया गया। इस संबंध में जब वार्ड सदस्या चंद्रकला देवी ने सेविका रीना देवी से पूछताछ किया तो सेविका ने केंद्र में सरकारी छुट्टी होने की बात कही। जबकि अन्य सभी केन्द्रों पर गोद भराई की रश्म एवं पोषाहार का वितरण किया गया। दिए गए आवेदन में सेविका पर अन्य दिनों में भी केन्द्र का नियमित संचालन नहीं करने, केन्द्र के आय व्यय का जानकारी निगरानी समिति के अध्यक्ष को नहीं देने तथा निगरानी समिति का बैठक आयोजित नहीं करने का गंभीर आरोप लगाया है।