नजरिया न्यूज़ /गोविन्द कुमार
कुशेश्वरस्थानः
कुशेश्वर स्थान प्रखंड अंतर्गत प्लस टू नंद किशोर उच्च विद्यालय के मैदान में बन रहे विभिन्न प्ले ग्राउंड के निर्माण कार्य पर ग्रामीणों के विरोध पर प्रधानाध्यापक ने तत्काल निर्माण काम को रोक दिया है। मनरेगा योजना से हो रहे प्ले ग्राउंड का निर्माण कार्य अब मनरेगा पीओ संदीप कुमार के पटना से आने के बाद शुरू किया जाएगा। मालूम हो कि जब से विद्यालय के मैदान में प्ले ग्राउंड का निर्माण कार्य शुरू हुआ है तब से हिरणी सहित आस पास के गांवों के खेल प्रेमी इसके विरोध में उतर आए हैं। मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष शंकर कुमार चौधरी एवं हिरणी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रहे मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में खेल प्रेमियों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक चन्द्रजीत यादव से मिले
विद्यालय के मैदान में निर्माणाधीन प्ले ग्राउंड पर तत्काल रोक लगाने की मांग किया।
लोगों का कहना है कि इलाके में यही एक खेल मैदान है। जहां प्रखंड स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के साथ साथ क्रिकेट सहित अन्य खेल का टूर्नामेंट आयोजित किया जाता है।
इस मैदान में विभिन्न प्ले ग्राउंड का निर्माण होने से इसका सतीत्व खत्म हो जाएगा। लोगों के विरोध को देखते हुए प्रधानाध्यापक ने तत्काल निर्माण कार्य बंद करा दिया। इस संबंध में प्रधानाध्यापक श्री यादव ने बताया कि मनरेगा पीओ द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
पीओ श्री कुमार के मोबाइल फोन पर उन्हें बता दिया गया है कि प्ले ग्राउंड के निर्माण कार्य का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों से सहमति के बाद ही निर्माण कार्य शुरू हो।