नजरिया न्यूज़ / गोविन्द कुमार
कुशेश्वरस्थान
वर्ष 2025 के पहले सोमवार को कुशेश्वरस्थान शिव मंदिर के शिव गंगा घाट पर भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया गया। विभिन्न शिव नचारी और भजन के धुनों पर हुए गंगा महाआरती
आरती की प्रस्तुति से शिव गंगा घाट पर मौजूद सैकड़ों श्रद्धालु तालियां बजाकर झूमउठे।
- जयकारे से गुंजमान हुआ शिवनगर।
इस आयोजन में मंदिर के पंडा समाज के सोमनाथ झा,मानव झा, नीरज झा,विरवल झा तथा पारस झा ने भाग लिया। नव वर्ष पर आयोजित गंगा महाआरती के मौके पर न्यास समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ उमेश कुमार भारती ने प्रत्येक सोमवार को शिव गंगा घाट पर गंगा महाआरती आयोजित करने की घोषणा किया था। जिसके आलोक में यह आयोजन किया गया है।
गंगा महाआरती के मौके पर विधायक अमन भूषण हजारी,एसडीओ श्री भारती, न्यास समिति के उपाध्यक्ष बाबू कांत झा, सचिव विमल खां, पंडित आचार्य राज नारायण झा, कृष्ण कांत हजारी सहित समिति के सभी सदस्यों के साथ साथ अनेक गणमान्य लोग शामिल थे।