कुशेश्वरस्थान
धोबलिया स्थित मुथूट माईक्रोफिन लिमिटेड के तत्वावधान में कुशेश्वर स्थान प्रखंड के बाढ़ पीड़ितों के बीच बाढ़ राहत कीट का वितरण किया गया।
राहत कीट में चावल,दाल,आटा,तेल,चना,नमक और मशाला आदि सामग्री था। राहत कीट कोनिया के किरण देवी, अम्बिका देवी, कंचन देवी, ममता देवी इटहर के गंगीया देवी, ममता देवी तथा माला देवी सहित प्रखंड के विभिन्न गांवों के चार सौ लोगों को राहत कीट दिया गया।
मौके पर वार्ड पार्षद गौतम कुमार सिंह, एवीपी सोमित्रा चक्रवर्ती, डीसीएम मो0 जसिन रहमत,आरएम सागर कुमार सिंह, राहुल कुमार, बिहारी,सोनू तथा ओम प्रकाश सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।























