कुशेश्वरस्थान / दरभंगा
प्रशासन चला गांव की ओर कार्यक्रम मंगलवार को संबंधित पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के दो पंचायत भिण्डुआ एंव तिलकेश्वर पंचायत के पंचायत भवन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं कुशेश्वरस्थान प्रखंड के हरौली,बरना,दिनमो,पकाही झझरा तथा चिगरी सिमराहा पंचायत में संबंधित पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। भिण्डुआ पंचायत में बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु एवं मुखिया नवल किशोर राय ने कार्यक्रम को दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते बीडीओ श्री जिज्ञासु ने कहा कि भारत सरकार के निर्देश पर प्रशासन चला गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पंचायत अन्तर्गत चलने वाले विकास कार्यो की समीक्षा एंव आमजन की शिकायत प्राप्त कर उसका ऑन द स्पाॅट निराकरण करना है। इस कार्यक्रम में प्रखंड के अन्तर्गत सभी विभाग के पदाधिकारी को उपस्थित रहना अनिवार्य है लेकिन पीएचईडी विभाग के कोई पदाधिकारी या कर्मी उपस्थित नही थे जिस कारण बीडीओ श्री जिज्ञासु ने नाराजगी व्यक्त किया है। कार्यक्रम में कई लोगो ने अपना अपना समस्या अधिकारियों को सुनाया। मिली समस्या को सम्बंधित विभाग के पदाधिकारियों ने उसके निदान के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। समस्याओ में सबसे अधिक राजस्व विभाग का मामला सामने आया। पंचायत के कार्यक्रम में उपस्थित लोगो ने आंगनबाड़ी सेविका ,जनवितरण प्रणाली की मनमानी को लेकर पदाधिकारियों के समक्ष आवाज उठाया। वहीं सीओ गोपाल पासवान ने बताया कि तिलकेश्वर पंचायत में विभिन्न प्रकार के कई आवेदन मिला है। मौके पर पंचायत के मुखिया प्रमिला देवी, प्रखंड कृर्षी पदाधिकारी धर्मेन्द्र प्रसाद गुप्ता, एटीएम जयप्रकाश सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।