कुशेश्वरस्थान दरभंगा।
पूर्वी प्रखंड अंतर्गत केवटगामा पंचायत के उपमुखिया सुरेश राम के विरुद्ध आधे दर्जन वार्ड सदस्यों ने अविश्वास व्यक्त करते हुए पंचायत के मुखिया, पंचायती राज पदाधिकारी तथा बीडीओ को अलग अलग आवेदन पत्र देकर विशेष बैठक बुलाने की मांग किया है। वार्ड सदस्य नरेश कुमार सहित आधे दर्जन वार्ड सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त मुखिया को दिए आवेदन पत्र में उपमुख्य श्री राम पर तीन वर्षों के कार्यकाल में वार्ड सदस्यों के हित में कोई काम नहीं करने के साथ साथ पंचायत के विकास में रुचि नहीं लेने का गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही पंचायत कार्यकारणी की बैठक यथा सीघ्र बुला कर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मतदान कराने की मांग किया है। उपमुख्य पर अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के साथ ही पंचायत में राजनीतिक सरगर्मी अचानक तेज हो गई है। सभी पक्ष फिलहाल वेट एंड वाच की स्थित में। आवेदन पत्र की प्रति बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु,बीपीआरओ आबिद अख्तर तथा मुखिया छेदी राय को दिया गया है। आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों वार्ड सदस्य नरेश कुमार, डॉ0 फूलहसन, बैजनाथ पासवान,राम कुमार यादव,राम गोपाल दास तथा राजवती देवी आदि शामिल हैं।





















