नजरिया न्यूज संवाददाता /
कुशेश्वरस्थान दरभंगा
पायलेट प्रोजेक्ट के तहत जिला से चयनित कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के कुशेश्वरस्थान दक्षिणी पंचायत के सभी विद्यालयों में प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत मध्यान्ह भोजन बनाने के कार्य का समारोह पूर्वक फीता काट कर शुभारंभ किया गया। जिसमें उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय अदलपुर में जिला से प्रतिनियुक्त आरपी तनवीर हसन एवं प्रधानाध्यापक राम चन्द्र पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काट कर मध्यान्ह भोजन बनाने के कार्य का शुभारंभ किया। स्कूली बच्चों को मिलने वाले प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत मध्यान्ह भोजन का संचालन करने की जिम्मेदारी से अब प्रधानाध्यापक को जल्द छुटकारा मिलने वाला है।
इसी तरह कुशेश्वरस्थान दक्षिणी पंचायत के मध्य विद्यालय धोबलिया में बीईओ राम भरोस चौधरी, प्राथमिक विद्यालय धरमपुर,भोलुका तथा खलासीन में बीपीएम आलोक कुमार एवं संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने पायलेट प्रोजेक्ट के तहत मध्यान्ह भोजन बनाने का काम का उद्घाटन किया। पायलेट प्रोजेक्ट के तहत पहले दिन उच्च माध्यमिक विद्यालय अदलपुर, सहित सभी पांचों विद्यालय में सोमवार के मीनू अनुसार चावल,दाल और आलू गोभी की सब्जी बनाकर बच्चों को खिलाया गया। जिला से गठित जांच दल में शामिल आरपी तनवीर अहमद, इमरान काजमी,मुकेश महतो और विनोद चौधरी ने अपने अपने आवंटित विद्यालय में जांच करने पहुंचे और वहां के स्थिति का जायजा लेते हुए रसोईया को साफ सफाई पर ध्यान देने के साथ साथ विद्यालय अवधि में ड्रेस कोड का पालन करने का निर्देश दिया। पूर्वी बीईओ श्री चौधरी ने बताया कि पायलेट प्रोजेक्ट के तहत संचालित यह योजना सफल रहा तो इसे सभी विद्यालयों में लागू किया जाएगा। योजना के संचालन की जिम्मेदारी पूर्वी प्रखंड एमडीएम प्रभारी श्रवण कुमार को दी गई है। इसके तहत सभी चयनित विद्यालय में चावल दाल की आपूर्ति मासिक किया जाएगा। जबकि मीनू के अनुसार सब्जी सहित अन्य सामग्री प्रत्येक दिन विद्यालय पहुंचाया जाएगा।