नजरिया न्यूज /
कुशेश्वरस्थान दरभंगा
पूर्वी प्रखंड के मध्य विद्यालय धोबलिया के सभा भवन में जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को पूर्वी प्रखंडाधीन प्राथमिक,मध्य तथा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री सिंह ने
प्रधानाध्यापकों को बच्चों को मनोविज्ञान तरीके से बिना किसी दबाव के शैक्षणिक कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने शिक्षकों को वर्ग कक्षा में पाठ्य-पुस्तक को ठीक तरह से छात्रों को तैयार कराने, छात्रों को नियमित पाठ्य-पुस्तक से नियमित गृह कार्य देने, नकल की प्रवृति पर रोक लगाने, छात्रों के विद्यालय में हो रहे छीजन रोकने तथा बाल केंद्रित शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिए।
उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ सामान्य ज्ञान, खेलकूद एवं स्वास्थ्य से संबंधित विशेष प्रशिक्षण देने की आवश्यकता बताई। श्री सिंह ने सभी प्रधानाध्यापक से विद्यालय शिक्षा समिति का गठन करने, एफएलएन कीट व खेल सामग्री का सभी बच्चों को उपयोग करने हेतु देने, शिक्षक प्रोफाइल, गुणवाकता पूर्ण पीएमपोषण योजना के तहत संचालित मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने, विद्यालय व शौचालय की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिए। इस दौरान
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के पूर्वी प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण पासवान उर्फ सूरज सक्सेना ने नगर पंचायत कुशेश्वर स्थान पूर्वी के 8 किमी की परिधि में अवस्थित विद्यालय में कार्यरत शिक्षको को आवास भत्ता 6 प्रतिशत की वृद्धि कर भुगतान करने व सक्षमता के विरोध में एक सप्ताह के कटौती की गईं वेतन यथा शीघ्र भुगतान की मांग किया ।
जिसे तुरन्त निष्पादित कर शीघ्र पत्र निर्गत करने का आश्वासन दिए। मौके पर पूर्वी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम भरोस चौधरी, प्रखंड साधन सेवी श्रवण कुमार, बिपीएम आलोक कुमार, डाटा ऑपरेटर भावेश कुमार, लेखपाल वीरचंद राम, बिआरपी नारायण ठाकुर, तारणि यादव, राजीव कुमार, सहित प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।
























