नजरिया न्यूज / कुशेश्वरस्थान दरभंगा
कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड प्रमुख ने मंगलवार को कई आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रखंड प्रमुख अंजनी भारतीने भिण्डुआ पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 41 एवं 42 तथा उजुआ सिमरटोका पंचायत के केन्द्र 64 का निरीक्षण किया । प्रमुख श्रीमती भारती भिण्डुआ पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 41 पर 11.10 में पहुंची। केन्द्र पर मात्र 18 बच्चे उपस्थित थे। टीएचआर के संबंध में पूछे जाने पर सेविका चंद्रवती देवी ने अभी बुलाते हैं कि बात कही। 12.10 बजे तक मात्र पांच लाभुक एवं दस बच्चे हीं केन्द्र पर पहुंचे। अभिलेख जांच में कई प्रकार की खामियां पाई गई। जून के बाद बच्चों को अंडा नहीं दिया गया। जबकि बुधवार एवं शुक्रवार को अंडा का वितरण किया जाना है। टीएचआर पंजी का संधारण अगस्त तक किया गया था। नामांकित बच्चों के अभिभावकों से पूछताछ करने पर उन्होंने 1.5 किलोग्राम चावल 100 ग्राम सोयाबीन, 400-500 ग्राम दाल देने की बात कही। वहीं लाभुकों ने तेल, नमक एवं मसाला कभी भी नहीं मिलने की बात बताया। धात्री एवं गर्भवती महिला के 16 लाभुकों को प्रत्येक के 2.250 किलोग्राम चावल,1किलो दाल, 375
ग्राम सोयाबीन, 62.5 ग्राम नमक व 1.5 ग्राम मसाला देने का प्रावधान है। लेकिन लाभुकों को आधे मात्रा भी सामान नहीं देने की बात कही गई। वहीं 12.45 बजे केन्द्र संख्या 42 में 25 बच्चें और सेविका बीबी परचम आरा उपस्थित मिले। मेन्यू के विपरित खाना बन रहे थे। मेन्यू के मुताबिक मंगलवार को दुध वितरण नहीं किया गया। लाभार्थी ने पोषाहार वितरण में अनियमितता होने की शिकायत की। उजुआ-सिमरटोका पंचायत के केन्द्र संख्या 64 पर 12.50 बजे सेविका चंद्रीका देवी के अलावे केन्द्र पर एक भी बच्चे उपस्थित नहीं थे। टीएचआर का वितरण तीन महीनों से नहीं होने की बात सामने आई। प्रमुख ने बताया कि आंगनबाड़ी के निरीक्षण में काफी अनियमितता पाई गई है। सीडीपीओ को उचित कार्रवाई करने को लिखा जाएगा।