नजरिया न्यूज / कुशेश्वरस्थान दरभंगा
कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह केवटगामा पंचायत के मुखिया छेदी राय सोमवार को जिलाधिकारी को आवेदन पत्र देकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के सभी किसानों को फसल क्षति का मुआवजा देने की मांग किया है। दिए गए आवेदन पत्र में मुखिया श्री राय ने उल्लेख किया है कि पूर्वी प्रखंड के चार पंचायत इटहर, उसरी, उजुआ सिमरटोका तथा तिलकेश्वर पंचायत को पूर्णतः बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है। जबकि सुघराईन और भिण्डुआ पंचायत को आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित माना गया है। लेकिन प्रखंड अंतर्गत केवटगामा,महिसौत, कुशेश्वरस्थान दक्षिणी तथा नगर पंचायत के कई रैयतों का सैकड़ों एकड़ जमीन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में है। जिनके खेतों में लगी फसल बाढ़ से पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया है। इन किसानों को फसल क्षति की मुआवजा के लिए प्रखंड एवं जिला प्रशासन द्वारा आवेदन करने का प्रावधान नहीं किया है। उन्होंने जिलाधिकारी को आवेदन के माध्यम से प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत के किसानों को जिनका जमीन जिस प्रशासन द्वारा घोषित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पड़ता है तो उन सभी किसानों को फसल क्षति का मुआवजा हेतु आवेदन करने के लिए पोर्टल पर विकल्प उपलब्ध कराने की मांग किया है।