दरभंगा /
कुशेश्वरस्थान बाजार स्थित एक पान की दुकान में पुलिस ने बीती गुरुवार की देर शाम छापामारी कर विदेशी शराब बरामद किया। मौके पर से कारोबारी भागने में सफल रहा। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया गुप्त सूचना मिली कि रामपुर रौता निवासी दिलीप पासवान के पुत्र बब्लू पासवान बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर के सामने कटघरा में पान की दुकान के आर में विदेशी शराब की बिक्री करता है और बगल के गोदाम में विदेशी शराब की स्टॉक जमा कर रखते हैं। जिसका गुप्त रूप से सत्यापन करने पर सूचना सही होने पर बीती गुरुवार की देर शाम पूर्वी सीओ गोपाल पासवान की उपस्थिति में छापामारी किया गया। इस दौरान पान की दुकान से 7 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ। पुलिस के आने की भनक लगते ही धंधेबाज बब्लू पासवान भागने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि सीओ श्री पासवान की उपस्थिति में बब्लू पासवान के पान दुकान और गोदाम को विधिवत सील कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर थाना में सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाज को गिरफ्तारी के लिए छापामारी किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर बड़गांव गांव में छापामारी कर तीन लीटर देशी चुलाई शराब के साथ जितेन्द्र सिंह की पत्नी संजू देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
दरभंगा : कुशेश्वरस्थान – खेल मैदान में विवाह भवन निर्माण के विरोध में बाजार रहा बंद।
नजरिया/कुशेश्वरस्थान। उच्च विद्यालय के खेल मैदान में पर्यटन विभाग, बिहार सरकार द्वारा बनाए जा रहे जी–2 प्लस विवाह भवन के...





















