नजरिया न्यूज़ अररिया आरएस (हीरा कुमार) – अररिया नगर स्थित वार्ड नबर पाच के रजोखर बाजार मे गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस सादे समारोह का आयोजन ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम द्वारा किया गया l जिसमे दर्जनों असहाय दिव्यांगों गरीबों को कंबल मुहैया कराया। इस संबंध में कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है।
लगातार वार्ड के वैसे असहाय व निर्धन परिवार के बीच कंबल का वितरण करते हैं। जिनके पास इस कंपकपाती ठंड में भी तन ढकने के लिए सही से कपड़े नहीं रहते हैं । जिला सचिव मौलाना मो0 मुसव्विर आलम नदवी कहा कि हमेशा पूरी सादगी ढंग से कंबल वितरण का कार्यक्रम करते हैं यह कंबल जरूरतमंदों तक पहुंचे इसके लिए पूर्व से ही तैयारी करते हैं और क्षेत्र में घूम घूम कर वैसे लोगों की सूची बनाते हैं जो पूरी तरह लाचार व वेवश हों। वही पूर्ब सैनिक रंजीत कुमार सिह ने कहा ऐसा मे ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम को काफी आत्म संतुष्टि मिलती है क्योंकि साधन संपन्न लोग तो अपने संसाधनों से गर्म कपड़े व कंबल जुटा लेते हैं लेकिन गरीब तबके के लिए एक अदद कंबल खरीदने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। इस अवसर पर स्प्सेल पीपी अररिया के राजेंद्र शर्मा, वार्ड पार्षद राज किशोर यादव, आंवारुल , दिलीप सहनी, गणेश राम, आदि थे l
पलासी में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया, विभिन्न कार्यालयों में हुआ झंडोत्तोलन
संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया पलासी प्रखंड में 77वां गणतंत्र दिवस सरकारी एवं गैर-सरकारी संगठनों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास और...























