- *मंत्रिमंडल विस्तार से बिहार में और तेजी से पूरी होगी “मोदी की गारंटी”- सांसद*
- *बिहार सरकार का कैबिनेट विस्तार, भाजपा से 12 और जेडयू से 9 मंत्री ने ली शपथ*
नजरिया न्यूज पटना। शुक्रवार को बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है। राजभवन में महामिहम राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सभी नवनिर्वाचित मंत्रियों को शपथ दिलाई है। 21 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई , जिसमें भाजपा कोटे से 12 और जेडीयू कोटे से 9 को मंत्री बनाए गए हैं। अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बिहार सरकार में नव नियुक्त एनडीए घटक दल के सभी मंत्रियों को बधाई दी है।
बीजेपी से मंगल पांडे, रेणु देवी, नीरज बबलू, डॉ दिलीप जयसवाल, जनक राम, नितीश मिश्रा, केदार गुप्ता, संतोष सिंह, हरि सहनी, नितिन नवीन, सुरेंद्र मेहता, कृष्णनंदन पासवान और जेडीयू कोटे से लेसी सिंह, जयंत राज, महेश्वर हजारी, जमा खान, मदन सहनी , सुनील कुमार, रत्नेश सदा, शीला मंडल, अशोक चौधरी को मंत्री बनाए गए। एनडीए घटक दल के कुल 21 नए मंत्रियों को बिहार में नीतीश सरकार की कैबिनेट में शामिल किया गया।
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बिहार में एनडीए घटक दल के सभी नव नियुक्त मंत्रियों को बधाई दी है। सांसद ने कहा कि बिहार सरकार में शामिल होने वाले एनडीए घटक दल के सभी मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी नवनिर्मित मंत्रियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं! मंत्रिमंडल विस्तार हो जाने से बिहार का विकास और भी तेज गति से होगा। आप सभी ‘मोदी की गारंटी’ को धरातल पर उतारते हुए ‘विकसित बिहार’ के संकल्प की सिद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।























