वीरेंद्र चौहान, नजरिया ब्यूरो किशनगंज।
भारतीय जनता पार्टी प्रतिनिधि मंडल एवं सुशांत गोप जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के अधीक्षण अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यालय में शनिवार को दलबल के साथ पहुंचा। अधीक्षण अभियंता कार्यालय नहीं थे।
प्राप्त सूचना के आधार पर जिला अध्यक्ष द्वारा इस बात की जानकारी लेने पहुंच गई थी कि प्रधानमंत्री सड़क एवं पुल पुलिया योजना के निमित्त आवंटित एवं स्वीकृत योजनाओं की स्थिति क्या है, परंतु अधीक्षण अभियंता एवं विभाग के कार्यपालक अभियंता मौजूद नहीं रहने के कारण भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप प्रदर्शन ढोल डफली बजा के साथ नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।
वहीं जिला अध्यक्ष के द्वारा या आरोप लगाया गया कि स्थानीय सांसद जावेद आजाद की निष्क्रियता एवं अधीक्षण अभियंता और संसद की तुकबंदी से कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार के नियत से कार्यों का आवंटन समय पर नही किया जा रहा है।
कार्यों के बंटवारा या बंदर वाट करने की नीयत से जिले के विकास कार्यों में सैकड़ो पुल पुलिया सड़कों का निर्माण नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है।
कुछ दिनों में आचार संहिता लग जाएगा, बाढ़ की समस्या इस क्षेत्र की बड़ी समस्या है।
इस नाते किसी भी तरह का सड़क पुलिया न बनना विरोधी मनसा वाले विद्वेष की राजनीति का जनता को तकलीफ देने का कार्य कर रही है।
इस जिले के विधायक और सांसद योजनाओं की जानकारी या योजनाओं को पूर्ण करने की दिशा में संकल्पित न होकर
अपने लोगों को काम दिलाने
काम के हिस्सेदारी और कमीशन खोरी में संकलित है।जो यह जिले का दुर्भाग्य है।अल्पसंख्यक जिला होकर केवल जातिवाद की राजनीति करने वाले विकास से कोसों दूर है।
जहां एक और प्रधानमंत्री के द्वारा कहीं महत्वपूर्ण परियोजना इस जिले में चल रही है फोर लेन, सिक्स लेन, रेलवे परियोजना ,डैम ,सिंचाई ओवरब्रिज जैसे कार्य केंद्र के हस्तक्षेप से वही हो रही है।
वहीं गांव से गांव को जोड़ने वाली
पंचायत से पंचायत को जोड़ने वाली और यातायात को सुव्यवस्थित करने वाली pmgsy सड़क पुल पुलियों का निर्माण जिले में ना होना या निश्चित रूप से पदाधिकारी की आक्रमान्यता है। इस पूरी विषय की जानकारी केंद्रीय मंत्री,प्रधानमंत्री कार्यालय , प्रदेश अध्यक्ष बिहार ,को पत्राचार के माध्यम से दिया गया है।
निश्चित रूप से डबल इंजन की सरकार ऐसी भ्रष्ट पदाधिकारी के ऊपर कड़ी कार्रवाई करेगी।
वहीं प्रदर्शन में नगर अध्यक्ष अरविंद मंडल, अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री ,फारूक युवा मोर्चा महामंत्री सोनू,
जिला महामंत्री मनीष सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अधीक्षण अभियंता के कार्यालय का घेराव किया और पैदल मार्च करते हुए ग्रामीण कर विभाग कार्य प्रमंडल दो के कार्यालय तक पहुंचा।
गणतंत्र दिवस किशनगंज, बिहार 2026-सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को सदर अस्पताल किशनगंज पहुंचाकर मानवता का परिचय देने हेतु मोहम्मद बदरुद्दीन पिता-मोहम्मद जहीरूल हक) मोहिउद्दीनपुर वार्ड संख्या-13, घोड़ामारा चकला को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
बीरेंद्र पांडेय और वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज संवाददाता, संवाददाता किशनगंज, 26जनवरी। 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण...























