नजरिया न्यूज बथनाहा/अररिया। बथनाहा रेलवे स्टेशन से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला के ऊपर मालगाड़ी गुजर गयी व कई मिनटों तक महिला मालगाड़ी के नीचे रेलवे ट्रैक के बीच पड़ी रही. इतने पास से मौत का सामना करने वाली महिला कुछ समय के बाद सदमे में आ गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया.
घटना मंगलवार की सुबह करीब पौने दस बजे की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है बथनाहा स्टेशन यार्ड के लाइन नंबर 05 पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से एक महिला जैसे ही ट्रैक पार करने जा रही थी कि मालगाड़ी एन वक्त पर चल पड़ी. तब वहां मौजूद काम करने वाले मजदूर व कर्मियों की सलाह पर वह ट्रैक के नीचे लेटी रही तब उसकी जान बची. वीडियो में ट्रैक पर लेटी दिख रही महिला स्टेशन चौक निवासी स्व लक्ष्मी मिश्रा की पत्नी कनकलता देवी है. बताया जा रहा है कि अभी हाल ही में महिला के एक पुत्र व देवर की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. वहीं घटना को लेकर रेलवे कर्मी भी सकते में हैं।
रानीगंज – राजीव गांधी सेवा सदन पर बैंक का कब्जा! ग्रामीणों में उबाल, पंचायत व्यवस्था ठप
नजरिया न्यूज (भोरहा पंचायत) रानीगंज अनमोल आनंद। रानीगंज प्रखंड के भोरहा पंचायत में जनसेवा के लिए बना राजीव गांधी सेवा...























