– अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय फारबिसगंज मे इनदोनो अधिवक्ताओ की नोटरी पदाधिकारियो के रूप में हुई है नियुक्ति
नज़रिया न्यूज़, विवेक प्रकाश/रूबी बिनीत, अररिया।
बिहार सरकार विधि विभाग पटना के द्वारा अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय फारबिसगंज मे प्रैक्टिस करने वाले दो अधिवक्ताओ को अगले 05 वर्षो के लिए नोटरी के पद पर नियुक्त किया गया है। इनमें एक अधिवक्ता विनोद कुमार फारबिसगंज के रहनेवाले है तो दूसरे अधिवक्ता चंद्रशेखर मिश्रा भरगामा के शंकरपुर के रहनेवाले है। 
फ़ोटो परिचय : अधिवक्ता सह नोटरी चंद्रशेखर मिश्रा
यह जानकारी अनुमंडलीय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवनंदन बहरदार व सचिव शिवानंद मेहता ने देते हुए बताया कि अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय फारबिसगंज मे इससे पूर्व भी तीन अधिवक्ता क्रमशः दुर्गानन्द प्रसाद साह, भूपेंद्र प्रसाद साह व युगल किशोर धारेवाल नोटरी कार्य कर रहे थे। अधिवक्ता विनोद कुमार व अधिवक्ता चंद्रशेखर मिश्रा की नियुक्ति से यहाँ अब, 05 अधिवक्ता नोटरी पदाधिकारी बन गए हैं। 
फ़ोटो परिचय : अधिवक्ता सह नोटरी विनोद कुमार
अब, न्यायार्थियों को किसी भी प्रकार के शपथ पत्र एग्रीमेंट आदि कार्यो मे काफी सहूलियत होगी।
इधर, जिला अधिवक्ता संघ के अंकेक्षक विनीत प्रकाश अधिवक्ता ने बताया कि अधिवक्ता विनोद कुमार जिला अधिवक्ता संघ अररिया के काफी वर्षों तक नियमित सदस्य रहे हैं। उन्होंने इन दोनों अधिवक्ताओ को नोटरी पदाधिकारी बनने पर बधाई दी है।






















