नजरिया न्यूज अररिया। अररिया छाँव फाउंडेशन की ओर से तीन दिवसीय लिटरेरी फेस्टिवल धनक का समापन समोवार की रात एक बजे लिटरेरी फेस्टिवल धनक मुशायरा से सम्पन हो गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन देर रात को देश के मशहूर शायर वसीम बरेलवी मंच पर पहुँचे उनको देखने के लिए उभड़ी भीड़ देखने को मिला,वही छाँव फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक दास ने मशहूर शायर वसीम बरेलवी को बुके,शॉल ओढ़ाकर और मोमटो देकर सम्मानित किया गया।
मंच संचालन मशहूर शायर अज़हर इक़बाल ने बहुत ही खूबसूरत अन्दाज में किया। स्टेज पर मशहूर शायर नवाज़ देओबंदी,हसन काज़मी,पल्लू लखनवी,आरती कुमारी,डॉ अहमद बद्र,सरफ़राज़ बज़्मी,संजय कुमार कुंदन, कमरुद्दीन शेख, मुस्ताक अहमद नूरी,पूनम सिंह,डॉ ज़फर कमल, डॉ सफ़दर इमाम कादरी,असलम हसन अलीग,ज़ाहिदुल हक अलीग आदि ने शायरी से महफ़िल को खुश कर दिया,
अररिया लिटरेरी फेस्टिवल धनक मुशायरा में महिलाओं की काफी संख्या देखने को मिली, वही कैंपस में लगे बुक स्टोल में बुक खरीदते नज़र आए लोग साथ ही फ़ूड स्टोल में भाड़ी भीड़ दिखी लोग अपने पूरे परिवार के साथ स्टोबरी, केक,चाय,चोमिन,बर्गर,पास्ता, इस्क्रीम,जेलबी, मिठाई,हलवा पराठा,खाते हुए नज़र आए। 
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सदस्य अफ्फान अहमद कामिल,परवेज़ आलम,तौशिफ अनवर,रज़ी अनवर,आमिर रेज़ा,सब्बिरूल हक,जालिश अहमद,इफ्तेखार आलम,सुफियान अहमद,एकवान अहमद,कामिल,तारिक अनवर,डॉ कमर फलाही,शहज़ाद आलम बाबुल,आफताब आलम,सरफ़राज़ आलम,माजिद रेज़ा,आबिद अंसारी,
आमिर फ़ारूक़ लकी,जिब्रान अंसारी,अब्दुस समद,सय्यद मोदस्सिर,निसार आलम, शाहबाज़ आलम,फ़ैयाज़ आलम,दानिश कमर,साकिब अनवर,मो साजिद,नदीम अंसारी,कमर आलम,अरफ़ात,अकमल फ़ारूक़,इज़हार सबरी,महमूद आलम, आसिफ अनवर,साजिद आलम,बासिद अनवर,अंजार आलम,मशकूर आलम,रेहान शुभानी सोनू,फ़ैज़ आलम,मोहम्मद अम्मार,हामिद रेज़ा आदि तीन दिवसीय कार्यक्रम को शांति पूर्ण सम्पन करवाए। वही डॉ ज़ाहिद अनवर ने धन्यवाद ज्ञापन किया।























