नजरिया न्यूज। भरगामा।
भरगाम प्रखंड स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के विशाल मैदान में आयोजित नौ दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महाकुंभ के तीसरे दिन सोमवार को कार्यक्रम स्थल पर प्रभु श्री राम के नाम के जयकारे से वातावरण गुंजायमान हो गया। राधे-राधे के उद्घोष से माहौल भक्ति के रस में डूब गया। सर्वधर्म समन्वय सनातन भागवत परिवार के सौजन्य से उत्तर प्रदेश के मथुरा वृदांवन के श्रद्धेय श्रीमद्जगदगुरु सरल संत श्री नारायण दास देवाचार्य जी महाराज
ने श्रीमदभगवत की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि भागवत कथा का कलयुग में विशेष महत्व है। इसके सुनने से मनुष्य को जहां पुण्य की प्राप्ति होती है वहीं उसके सभी कष्टों का निवारण भी ईश्वर करते हैं। साथ ही श्रीमद् भागवत कथा व्यक्ति को चिंता से मुक्त भी रखती है। उन्होंने श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन करते हुए कथावाचक नारायण दास ने कहा कि भगवान सच्चे भाव से ही की गई याचना भक्ति से ही मिलते हैं। सच्ची दोस्ती से ही सुदामा ने कृष्ण से सारा वैभव प्राप्त कर लिया। उन्होंने कहा सच्ची दोस्ती और भक्ति समाज को भी एक सूत्र में पिरोती है। उन्होंने लोगों से अहंकार से दूर रहकर सतमार्ग पर चलने को कहा।
फोटो कैप्सन- प्रवचन करते सरल संत नारायण दास राधेय
श्रद्धेय श्रीमद्जगदगुरु सरल संत श्री नारायण दास देवाचार्य जी महाराज ने प्रसंग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ज्ञान रूपी दीपक प्रत्येक व्यक्ति में विराजमान हैं। जो भागवत कथा के ज्ञान के श्रवण से प्राप्त होती हैं। कहा कि भगवान श्री कृष्ण के अंतिम समय उद्धव ने प्रश्न किया कि प्रभु आप इस संसार से जा रहे हैं। अब भक्तगण आपका दर्शन कैसे करेंगे। भगवान श्री कृष्ण ने कहा कि भक्तों मेरा दर्शन मेरे नाम, मेरे धाम, मेरे ग्रंथ में कर सकते हैं ।
इसी को चरितार्थ करने के लिए श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाता हैं। वहीं इससे पूर्व सुबह के बेला में मुख्य प्रवचन कर्ता के सानिध्य शिष्य के अलावे अन्य साधु संत श्रद्धालुओ भक्तो को श्रीमद्भागवत कथा का रस-पान कराया गया। इस दौरान संगीत मंडली ने एक से बढ़कर एक सुंदर भजन प्रस्तुत किया। इधर यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आयोजक ने बेहतरीन सुविधा किया है। भंडारे आदि का भी आयोजन किया गया है। तीसरे दिन सोमवार को दूर-दूर से लोग कथा सुनने पहुंच रहे हैं। खासकर भागवत कथा सुनने के लिए पुरुषों की अपेक्षा महिलाओ में भक्ति का उत्साह अधिक देखने को मिल रहा है।
पूरा पंडाल जय श्री राधे के जयकारे से गूंजामान हो रहा है। इधर भागवत कथा के दौरान गीता पाठ, श्रीमद् भागवत कथा, राम कथा, शिव कथा के अलावा ज्ञान राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती के प्रसंगों पर आधारित झांकियों की भी प्रस्तुति की गई।
कथावाचन के शांति व्यवस्था में अविनाश झा उर्फ फंटूश झा, पैक्स अध्यक्ष सूरज सिंह, शुभम सिंह, आशिष कुमार, नवनीत सिंह,सुमन सिंह, सतीष कुमार ,उगम सिंह, मनोज विश्वास, कैलू विश्वास, राजेश विश्वास, मनोहर साह, प्रणव सिंह, ओम प्रकाश सिंह, अंकित झा, मुरलीधर साह वरिष्ठ कार्यकर्ता, बिनोद विश्वास, नरेंद्र सिंह उर्फ बुटन सिंह, कारी सिंह,सागर राज,
व अन्य ग्रामीण मौजुद थे।























