नजरिया न्यूज। भरगामा।
शनिवार को प्रखंड के सिमरवनी खेल मैदान में धनगड़ा क्रिकेट क्लब के द्वारा 15 दिवसीय T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसका पहला लीग मैच हरिपुर क्रिकेट क्लब और सुपौल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया निर्धारित 15-15 ओवर के इस मैच में टाॅस हरिपुर क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया हरिपुर क्रिकेट क्लब टाॅस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करते हुए
अपने निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट के नुक़सान पर 177 रन बनाए उनकी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सोनू ने 60 राजा ने 50 रन की पारी खेली सुपौल क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए , दीपक, विक्रम,गौरव ने दो-दो विकेट लिए और गुलशन ने एक विकेट चटकाए जवाबी पारी खेलने उतरी सुपौल क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने काफ़ी ख़राब खेल खेलते हुए 15 ओवर में 07 विकेट के नुक़सान पर 157 रन बनाए उनके बल्लेबाज कुन्दन ने 68 प्रिंस सरकार ने 35 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया हरिपुर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए सोनू कुमार ने 04 विकेट लिए और वसीम ने दो विकेट और जितेंद्र ने एक विकेट चटकाए।
वही दूसरे लीग मैच में ली एकेडमी फारबिसगंज ने नरपतगंज क्रिकेट क्लब को 07 विकेट से हराया। मैच के मैन ऑफ द मैच सोनू कुमार को दिया गया, दूसरे लीग मैच का मैन ऑफ द मैच राजेश कटेरिया मैच के निर्णायक कैशल कुमार और चंदन थे स्कोरिंग का कार्य मनीष ने किया वहीं कॉमेंटेटर का कार्य दिलखुश झा और मिलन आनंद ने निभाया। इस टूर्नामेंट का शुभारंभ पूर्व मुखिया विजय यादव और प्रमोद नारायण सिंह ने फीटा काटकर किया इस अवसर इस टूर्नामेंट के मैच को संचालन कर रहे हैं अध्यक्ष सुशांत, संजीव,पिंटू, प्रवेश, मिलन आनंद, भास्कर,केशव पाठक आदि समस्त लोग मौजूद थे।
















