- इग्नू हेल्प डेस्क के नाम से फेक वाट्सएप ग्रुप, एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से फंसा रहें।।
इग्नू अध्ययन केंद्र -86009 के कार्यालय कर्मचारी कन्हैया मिश्रा ने बताया कि इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) के नाम पर कुछ लोगों ने इग्नू हेल्प डेस्क बना लिया है जो छात्र-छात्राओं से असाइनमेंट बनाने या उसमें मदद करने को लेकर पैसे की मांग कर रहे हैं। वे यहां तक दावा कर रहे हैं कि पैसे दीजिए और एक्सपर्ट के जरिये बना-बनाया असाइनमेंट ले लीजिए। हार्ड-कॉपी, सॉफ्ट कॉपी सब उपलब्ध है। सबका पैसा अलग-अलग है।असाइनमेंट का सारा काम वो देख लेंगे यहां तक कि असाइनमेंट जमा कराने और ज्यादा अंक(80 प्रतिशत से अधिक अंक) दिलाने का भी दावा कर रहे हैं। असाइनमेंट में ठीक-ठाक नंबर दिलाने का झांसा देकर वे छात्र-छात्राओं को भी ठग रहे हैं। यही नहीं असाइनमेंट बनाकर घर के पते पर पार्सल भी करने का दावा कर रहे हैं। वाट्सएप ग्रुप बनाकर ऐसे कुछ फर्जी लोग असाइनमेंट का धंधा चला रहे हैं।भोले भाले छात्र-छात्राओं को निशाना बनाया जाता है। इसमें कई जाल में फंस जाते हैं।
इग्नू समन्वयक डॉ अब्दुस सलाम ने बताया कि झांसे में न आएं छात्र, इग्नू का कार्यालय से संपर्क स्थापित करें : उन्होंने बताया कि कुछ साइबर फ्रॉड आजकल किसी तरह से किसी का भी नंबर निकाल लेते हैं और फिर उनसे कई तरह से ठगी कर रहे हैं। इग्नू का सारा काम ऑनलाइन माध्यम से सिर्फ और सिर्फ उसके ऑफिशियल वेबसाइट से होता है। छात्र-छात्राएं ऐसे लोगों के झांसे में न आएं और अगर कोई इस तरह से दबाव बनाता है । अगर कोई असाइनमेंट के नाम पर मांग करता है या दबाव बनाता है तो इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय, अध्ययन केंद्र -86009 अररिया में शिकायत दर्ज करें, ऐसे लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।























