- इग्नू अध्ययन केंद्र -86009 अररिया कॉलेज अररिया में दिसंबर सत्र की परीक्षाएं आज से शुरू ।।
इग्नू की दिसंबर सत्र की परीक्षाएं 1 दिसंबर से शुरू हो रही हैं और यह 14 जनवरी 2026 तक चलेंगी। लगभग 21416 विद्यार्थी इस सत्र अररिया कॉलेज में परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है और सभी परीक्षार्थियों को हॉल टिकट और परिचय पत्र लाना अनिवार्य है।
इग्नू की दिसंबर सत्र की परीक्षाएं सोमवार 1 दिसंबर से प्रारंभ हो रही हैं जो 14 जनवरी 2026 तक अररिया कालेज इग्नू अध्ययन केन्द्र पर संचालित होगी। अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. (डॉ.) अब्दुस सलाम ने बताया कि इस सत्र की परीक्षा में 21416 विद्यार्थी सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, स्नातक व परास्नातक प्रोग्राम के विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इग्नू द्वारा नकल विहीन तथा शुचिता पूर्ण परीक्षा कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अररिया कालेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राम दयाल पासवान ने बताया कि परीक्षार्थी अपने साथ इग्नू द्वारा जारी हॉल टिकट और परिचय पत्र अनिवार्य रूप से लेकर आएं अन्यथा उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।


















