आदित्य दत्ता नजरिया न्यूज़ रानीगंज।
रानीगंज नगर पंचायत के प्रसिद्ध व्यवसायी एवं राजा वैष्णव होटल एवं मिष्ठान भंडार के संस्थापक लक्ष्मी प्रसाद साह उर्फ घोलटू साह का निधन मंगलवार को हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे लक्ष्मी प्रसाद साह अपने पीछे दो पुत्र – नरेश साह एवं दिनेश साह, एक पुत्री, नाती-पोते सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। वह रानीगंज क्षेत्र के जाने-माने और सम्मानित व्यक्तित्व थे, जिन्होंने व्यवसाय के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई।
फाइनल फोटो- घोलटू साह
उनके निधन पर कई जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। शोक जताने वालों में भाजपा सांसद प्रदीप सिंह, रानीगंज विधायक अचमित ऋषिदेव, नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, भाजपा नेता कृष्ण कुमार सेनानी, नगर अध्यक्ष सुमन झा, विधान परिषद राजेंद्र गुप्ता, राजद नेता चंदन सिंह, पूर्व मुखिया चंदन साह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मुकेश कुमार गुड्डू, केडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दयानंद राउत, जदयू नेता मिथिलेश ऋषिदेव, डॉ. अशोक आलोक, गौतम नायक गुड्डू, दीपक साह, गौतम कुमार सहित अनेक लोग शामिल हैं।उनके निधन से रानीगंज ने एक समाजसेवी और प्रख्यात व्यवसायी को खो दिया है।























